Traditional Games of Rajasthan

Traditional Games of Rajasthan
राजस्थान के पारम्परिक खेल- राजस्थान में देखा जाए तो हर चीज का अलग ही अंदाज हैं ।
यहां के खान-पान, रहन सहन, यहाँ के रीति रिवाज और यहां कीे संस्कृति की एक अलग
ही छवि हैं। इसी तरह आज हम बात करेंगे राजस्थान के पारम्परिक खेलों की,जो कि बड़े
रोचक माने जाते है। इन खेलों को गली,मोहल्ले और स्कूल के बड़े मैदानों में खेले जा
सकते हैं। जो सब निम्नानुसार हैं -
1. सितोलिया- सितोलिया खेल सात पत्थरो का खेल होता है। यह खेल गली मोहल्ले मे बड़े
मैदानों मे भी खेला जा सकता हैं। इसमें दो टीमें होती हैं, एक टीम की तरफ से सात पत्थर
को गेंद से मारा जाता है तो वह पत्थर बिखर जाते हैं और गेंद कही दूर चली जाती हैं ऐसे
मे दूसरी टीम गेंद लाकर पहली टीम के खिलाड़ी को मारती है जब तक पहली टीम इन
सात पत्थरों को वापस नहीं जमा देती । इस तरह यह खेल बहुत ही रोचक माना जाता हैं।
इस खेल मे दौड़ना, उठना, बैठना, चिल्लाना सब तरह की क्रियाये सक्रिय होती हैं।

Image Source: Google Image
2. गिल्ली डंडा- गिल्ली डंडा यह खेल बहुत ही रोचक माना गया हैं।यह खेल एक लकड़ी के
डंडे और छोटी लकड़ी की गिल्ली होती हैं। इस खेल में भी दो टीमें होती हैं।एक टीम की
तरफ से गिल्ली को डंडे पर अटका कर दूर तक रेडी करके चलाया जाता हैं और सामने
वाली टीम के द्वारा कैच करके आउट करने की कोशिश करनी होती हैं नहीं कैच होता
है तो खेल में आगे खेला जाता हैं। डंडे से गिल्ली को उछाल कर दूर मारा जाता हैं।
गांवो शहरों में आज भी मकर संक्रान्ति के अवसर पर ये खेल खेला जाता हैं।

Image Source: Google Image
3. खो - खो - यह खेल एक बहुत ही प्रसिद्ध खेल है। गांव - गांव में गली मोहल्ले में और
स्कूलों में इस खेल को मुख्य रूप में खेला जाता हैं। इसमें नो जने एक ही लाइन में
बैठे होते हैं एक जना दौड़ते हुए बैठे जने को खो बोल के उठाता है और उसकी जगह
वो बैठता है, इसी तरह इस खेल में भी उठने, बैठने और दौड़ने की क्रियाएं होती हैं।
.jpg)
Image Source: Google Image
4. लंगड़ी टांग - लंगड़ी टांग खेल को अक्सर बच्चे खेला करते हैं। इस खेल को
बच्चे घर के चौक में, गली मोहल्ले में कंही भी खेल सकते हैं । इसमें बच्चे लिखने
के चौक से या ईंट के टुकड़े से सड़क पर दस डिब्बे बनाया करते है और फिर
एक पत्थर के टुकड़े को उन दस डिब्बे के चित्र में किसी भी डिब्बे पर फेंकते हैं
और एक पैर पे चल कर उस पत्थर के टुकड़े को उठा के चित्र में से बाहर लाते है।
इस तरह यह खेल बहुत ही ऊर्जावान और रोचक माना गया हैं।

Image Source: Google Image
5. कंचे- यह खेल भी गांव के बच्चो का एक पसंदीदा खेल रहा है। बच्चे अपनी जेब
कंचे भर लिए गूमा करते थे ।इस खेल में एक छोटा सा गढ्डा करके उसमे जितने
भी खिलाड़ी होते उन सबके कंचे फेके जाते थे फिर एक एक कंचे को मारा जाता
था और जब तक खड़े हुए खिलाड़ी से कंछे के लगती रहती हैं तब तक सारे कंचे
वो जीतता जाता हैं।

Image Source: Google Image
6. पकड़म- पकड़ाई - यह खेल बहुत ही ऊर्जादायक खेल होता है। यह खेल सब
उम्र के बच्चे खेल सकते है। इसमें एक की बारी आती है फिर वह दौड़ के किसी
दूसरे को पकड़ता हैं और जिसे वो पकड़ लेता है फिर उसकी बारी आ जाती हैं।
ऐसे ही यह खेल आगे से आगे चलता रहता हैं।

Image Source: Google Image
7. रुमाल जप्ट्टी- यह खेल भी बहुत रोचक खेल होता है । इस खेल में एक रुमाल
को बीच में रख दिया जाता हैं और सारे खिलाड़ी गोला बनाके इसके चारो ओर
घूमते हैं और घूमते हुए में से कोई एक खिलाड़ी रुमाल पे झपट्टा मारकर ले भागता है।
इस तरह से यह खेल खेला जाता हैं।

Image Source: Google Image
8. छुपन्नी - यह खेल तो नाम से ही पता चल जाता हैं कि इस खेल में तो छुपना
होता है। इस खेल में किसी एक को बाकी सब को ढूंढना होता है, और बाकी
सब को छुपना होता हैं फिर वो आकर छुपे हुए सबको एक एक ढूंढ़ता और
I SPY YOU बोल देता है ऐसे में कोई छिपा हुआ निकल कर इसको पीछे से
उसे बिना पते चले टच कर के थप्पी बोल देता हैं तो उसे वापस सब को
ढूंढना होता हैं।
इस तरह के राजस्थान के कुछ पारंपरिक खेल हैं, जिन्हें खेलने में
बहुत ही आनंद प्राप्त होता हैं। गांव गांव में बच्चे गली मोहल्ले में चिल्लाते,
दौड़ते हुए इन खेलों को खेलते हुए आनंद का लाभ उठाया करते थे।
Traditional Games of Rajasthan Traditional Games of Rajasthan Old Games Replaced By Modern Gadgets
Comments
Saransh verma Aug 06, 2023
Yash
vani Oct 09, 2023
Jai jai rajasthan ..khelta rajasthan bdata rajasthan