Major Schemes of Government of India

भारत सरकार की मुख्य योजनायें - 

Reading Time - 7 Minutes Approx 

सरकार - जनता के आगे सरकार की वो अहम भूमिका होती हैं, सरकार का मुख्य कार्य जनता का कल्याण करने हेतु विशेष योजनाओं का निर्माण एवं उनका जमीनी स्तर पर उन योजनाओं को क्रियान्वित करना । सरकार जनता के द्वारा ही चुनी जाती है और लोकतांत्रिक रुप से चुनी गई सरकार ही लोगों के कल्याण के लिए समर्पित मानी जाती हैं । इसी तरह भारत सरकार ने समाज के सभी वर्गों के कल्याण को ध्यान मे रखते हुए बहुत सी नई योजनाएं बनाई है। उनमे कुछ प्रमुख योजनाये इस प्रकार हैं- 

1. जन धन योजना - जन धन योजना का उद्देश्य - यह वित्तीय समावेशन के लिए एक राष्ट्रीय मिशन हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य है कि बैंकिंग/बचत, जमा खाता, प्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन आदि वित्तीय सेवाओं को प्रभावी ढंग से सभी तक पहुंचाना है। इस योजना से लाभान्वित सब जन के खाते खुलवाए गए और प्रति परिवार मुख्यत: परिवार की स्त्री के लिए सिर्फ एक खाते मे 5000/- रुपए तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध इुई। यह योजना 28 अगस्त, 2014 से लागू की गई और इसका मुख्य उद्देश्य यही था कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को बैंकों से जोड़ना।

2. स्वच्छ भारत मिशन - 2 अक्टूबर 2014 से यह मिशन लागू किया गया, इसका मुख्य उ्देश्य भारत को स्वच्छ बनाना है। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने देश  को आजाद करवाया परन्तु 'स्वच्छ भारत' का उनका सपना पूरा नही हुआ। गांधी जी चाहते थे कि भारत में स्वच्छता बनी रहे। उन्होंने अपने आसपास के स्वच्छता बनाए रखने सम्बन्धी शिक्षा प्रदान करते हुए एक उत्कृष्ट  संदेश दिया था। इसलिए भारत सरकार द्वारा आरंभ किया गया राष्ट्रीय स्तर का अभियान हैं जिसका उद्देश्य गांव- गलियों, शहरों- सड़कों को साफ रखना।

3. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ - यह योजना भारत में 22 जनवरी 2015 में लागू हुई। इस योजना का उद्देश्य यह है कि लड़कियों को पढ़ाई के साथ सामाजिक और वित्तीय तौर पर आत्मनिर्भर बनाना है । महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण मंत्रालय एवम् मानव संसाधन विकास मंत्रालय की एक संयुक्त पहल के रूप में समन्वित और अभिसारित प्रयासों के अन्तर्गत बालिकाओं को संरक्षण और सशक्त करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई।

4. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना भारत में 8 अप्रैल 2015 को लागू हुई, इस योजना के तहत छोटे-छोटे कारोबारियो को भी 50 हजार से लेकर 10 लाख तक का व्यवसाय ऋण देना।

5. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति  बीमा योजना -  प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना भारत मे 9 मई 2015 को शुरू कर दी गई। इस योजना के अंतर्गत 18 से 50 वर्ष तक के लोगों के लिए 2 लाख का जीवन बीमा होता हैं, जिसमें हर व्यक्ति को 330 रु. सालाना प्रीमयम भरना होता हैं।

6. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा यह योजना 9 मई 2015 को कोलकाता में शुरू की गई। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के अंतर्गत 18 से 70 वर्ष के लिए साधारण बीमा/दुर्घटना बीमा 2 लाख का होता हैं, जिसमें 12 रु. प्रतिवर्ष प्रीमियम जमा करवाना होता है ।

7. अटल पेंशन योजना- अटल पेंशन योजना भारतीय सरकार ने 9 मई 2015 में लागू की। इसका आरंभ कोलकाता में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस योजना के मुख्य लक्ष्य के अंतर्गत 18 से 40 वर्ष तक के असंगठित क्षेत्र के लोगों को मासिक वेतन की प्राप्ति करवाना था। भारत की जनसंख्या में से केवल 11% के पास ही किसी भी तरह की वृत्ति योजना है, इस योजना का उद्देश्य इस संख्या में वृद्धि करना है।

8. डिजिटल इंडिया मिशन - डिजिटल इंडिया या अंकिय भारत सरकारी विभागों एवम् भारत के लोगों को एक दूसरे के पास लाने की भारत सरकार की एक पहल हैं। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बिना कागज के इस्तेमाल के सरकारी सेवाएं इलेक्ट्रॉनिक रूप से जनता तक पहुंच सके। इस योजना का एक मुख्य उ्देश्य यह भी रहा है  की  ग्रामीण इलाकों को हाई - स्पीड इंटरनेट के माध्यम से जोड़ना है। यह मिशन 2 जुलाई 2015 को आरंभ किया गया।

9. स्मार्ट सिटी योजना - स्मार्ट सीटी मिशन (SCM) यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 25 जून 2015 को लॉन्च किया गया । इस योजना के अंतर्गत भारत में 100 शहरों के निर्माण के लिए एक शहरी विकास कार्यक्रम है। स्मार्ट सीटी मिशन का मुख्य उद्देश्य ही देश के 100 शहरों में आधारभूत सुविधाओं का विकास करना और नागरिकों को एक स्वच्छ और स्थाई वातावरण प्रदान करना है।

10. स्टार्ट अप इंडिया- यह मिशन 16 जनवरी 2016 से लागू हुई। इस योजना की घोषणा स्वतंत्रता दिवस 2015 के भाषण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा की गई। ये सरकार द्वारा देश के युवाओं की मदद करने के लिए एक प्रभावी योजना हैं। स्टार्ट अप का अर्थ, देश के युवाओं को बैंक के माध्यम से वित्त प्रदान करना जिससे उनकी शुरुआत बेहतर मजबूती के साथ हो ताकि वो भारत में अधिक रोजगार सृजन कर सके।

11. सेतु भारतम योजना - यह योजना 4 मार्च 2016 को लागू हुई। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय राजमार्गों को रेलवे क्रॉसिंग रहित बनाने के लिए ओवर और अंडर ब्रिज का निर्माण करवाना।

12. स्टैंड अप इंडिया- यह योजना भारत में 5 अप्रैल 2016 को शुरू हुई। इस योजना के अंतर्गत भारत में अनुसूचित जाति/जनजाति तथा महिला उद्धमियो को नई कंपनियां स्थापित करने हेतु 10 लाख से 1 करोड़ रुपए तक का ॠण देना।

13. ग्रामोदय से भारत उदय- जैसा कि नाम से प्रतीत होता हैं कि गांवो का उदय, अर्थात् इस योजना का उद्देश्य है कि छोटे छोटे गांवों में विकास करना और भारत का उदय करवाना। भारत देश में सही विकास करने पर बल देना। यह योजना 14-24 अप्रैल 2016 को शुरू हुई।

14. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना-  यह योजना 1 मई 2016 को लागू की गई। इस योजना के अंतर्गत गरीबी- रेखा से नीचे के परिवारों के लिए रियायती मूल्य पर LPG का कनेक्शन उपलब्ध करवाना।

15. नमामि गंगे योजना- यह योजना 7 जुलाई 2016 में शुरू की गई। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि भारत की पवित्र नदी की पवित्रता बरकरार रखना अर्थात् गंगा नदी की स्वछता बनाए रखना।

16. उदय- उदय योजना एक ऐसी योजना  है जिसके तहत बिजली विभागों पर बल दिया गया हैं। इसका अहम उद्देश्य सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली वितरण कंपनियों को घाटे से उबारना है ।

17. स्वर्ण मौद्रीकरण योजना - यह योजना 5 नवंबर 2015 में लागू की गई। इस योजना का मुख्य उद्देश्य रहा है कि सभी जन वासियों को निवेश के लिए सोना खरीदने वालों को सोने की वास्तविक डिलीवरी के स्थान पर स्वर्ण मूल्य में अंकित ब्रांड्स बिक्री होवे।

18. अमृत योजना- यह योजना 25 जून 2015 को शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले 500 से अधिक शहरों में सभी आधारभूत सुविधाओं का विकास करना।

19. उजाला योजना- यह योजना 1 मई 2015 से लागू की गई। इस योजना के अंतर्गत बिजली की खपत को कम करने के लिए LED बल्बो का कम मूल्य पर वितरण हुआ।

20. हृदय योजना- यह योजना 21 जन.2015 से लागू की गई। इस योजना के अंतर्गत विश्व विरासत स्थलों की देखभाल करना और इन शहरों का आर्थिक विकास करना।

21. श्रमेव जयते योजना - यह योजना 16 अक्टूबर 2014 को शुरू हुई। इसके अन्तर्गत श्रमिको के विकास पर बल दिया गया।

22. सांसद आदर्श गांव योजना - यह योजना 11 अक्टूबर 2014 को लागू की गई। इस योजना का मुख्य लक्ष्य प्रत्येक सांसद द्वारा एक एक गांव को गोद लेकर विकसित करना है।

23. मैक इन इंडिया- इस योजना की शुरुआत 28 सितंबर 2014 से लागू हुई। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि देश के विनिर्माण क्षेत्र को बढावा देना।

24. स्किल इंडिया मिशन - स्किल इंडिया मिशन भी 28 सितम्बर 2014 से लागू की गई है। इस योजना का उद्देश्य रहा है कि युवाओं का कौशल विकास करना ।

 


 


Comments

0 Comments

Leave a comment

Search